तालाब से व्यक्ति का शव बरामद

दक्षिण दिनाजपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट के गोबिंदपुर गांव के तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान सुनील टुडू (48) के रूप में हुई है।
बताया गया है कि पहले स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह शव को इलाके के एक तालाब में तैरते देखा और घटना की सूचना बालुरघाट थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने आकर शव को बरामद कर लिया। हालांकि अभी यह नहीं चल पाया है कि उसकी मौत तालाब में दुर्घटनावश गिरने से हुई या इसके पीछे कोई और कारण है।
प्रारंभिक जांच के बाद बालुरघाट पुलिस का अनुमान है कि सम्भवतः सुनील नशे में धुत होकर तालाब में गया है। किसी कारणवश पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। बालुरघाटा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर उस दिन मुर्दाघर भेज दिया है। मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। हिन्दुस्थान समाचार /सुगंधी /गंगा