मेयर गौतम देव ने किया वृक्षारोपण

सिलीगुड़ी, 07 अगस्त (हि.स.)। शहर को हरा-भरा रखने के लिए रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने वृक्षारोपण किया। मेयर ने निगम के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत नवग्राम और लेकटाउन इलाके में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि पर्यावरण हितों की रक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण और मानव जीवन एक दूसरे पर निर्भर हैं और मनुष्य को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम में सभी वार्डों में आने दिनों में निगम के आर्थिक मदद से वृक्षारोपण किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी