मेयर ने 325 विद्यार्थियों को सौंपे स्कूल यूनिफॉर्म
Photo Credit:
सिलीगुड़ी,13 अगस्त (हि.स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने शनिवार को निगम के 20 नंबर वार्ड स्थित नेताजी बॉयज प्राथमिक विद्यालय के 325 विद्यार्थियों में स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया।
इस मौके पर निगम के तीन नंबर बोरो की चेयरमैन मिल्ली सिन्हा, मेयर परिषद शोभा सुब्बा, वार्ड के पार्षद अभया बोस सहित स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में 154 प्राथमिक विद्यालय है। जिनमें छात्राओं की संख्या लगभग 49 हजार है। सभी छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म दिए जाएंगे। आज नेताजी बॉयज प्राथमिक विद्यालय के 325 विद्यार्थियों को पहले चरण में स्कूल यूनिफॉर्म सौंपे गए है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन