नरेन्द्र मोदी के दो भाई ईडी और सीबीआई : सौगत रॉय

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

नरेन्द्र मोदी के दो भाई ईडी और सीबीआई : सौगत रॉय


Photo Credit:


नरेन्द्र मोदी के दो भाई ईडी और सीबीआई : सौगत रॉय


कोलकाता, 13 अगस्त (हि.स.)। मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार तृणमूल के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल के संबंध में पूछे गए एक सवाल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वयोवृद्ध सांसद सौगत रॉय ने अपना आपा खो दिया। दमदम के सांसद सौगत रॉय शनिवार को बागुईहाटी में चित्तरंजन हिंदू विद्यापीठ बालिका विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। रॉय ने अणुव्रत मंडल के भ्रष्ट होने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''सीबीआई ने क्या सबूत दिए हैं? यह तब पता चलेगा जब सीबीआई इसे कोर्ट में पेश करेगी। अब मामला पेंडिंग है। सभी जानते हैं कि नरेन्द्र मोदी के दो भाई ईडी और सीबीआई हैं।

मंडल को जिलाध्यक्ष बनाए रखने के बारे में सौगत रॉय ने कहा, मीडिया की खबरों पर आधारित होकर हम किसी को पार्टी में पद नहीं देंगे ना हटाएंगे। अगर किसी ने अपराध किया है या लोगों को नुकसान पहुंचाया है तो हम कार्रवाई करेंगे, लेकिन हम मीडिया द्वारा संचालित नहीं होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी