शुभेंदु अधिकारी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, आवास योजना का नाम बदलने की मांग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

शुभेंदु अधिकारी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, आवास योजना का नाम बदलने की मांग


शुभेंदु अधिकारी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, आवास योजना का नाम बदलने की मांग


कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्रीय आवास योजना का नाम बदलकर बांग्ला आवास रख दी हैं और केंद्र की ओर से मिलने वाले धन के जरिए ही इस योजना का वित्तपोषण करवा कर वाहवाही लूट रही हैं। उन्होंने तत्काल बांग्ला आवास का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना रखने की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र को तत्काल आवास योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना रखने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32 लाख घरों का निर्माण हुआ है। यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है जिसे मुख्यमंत्री अपने नाम पर बता रही हैं। उन्होंने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि केंद्र से वित्त पोषित इस योजना का लाभ ममता बनर्जी केवल अपनी पार्टी के लोगों को दे रही हैं जो भ्रष्टाचार से लिप्त हैं।

इसके अलावा उन्होंने मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का भी आरोप पत्र के जरिए लगाया है। उन्होंने अपने पत्र के जरिए कहा है कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं का नाम बदलने और इसे धरातल पर उतारने में मौजूदा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री दफ्तर को तत्काल इसमें हस्तक्षेप कर इसमें भ्रष्टाचार पर रोक लगानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मनरेगा की फंडिंग जल्द से जल्द रिलीज करने की मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश /गंगा