नहीं थम रही सरकारी अस्पतालों की लापरवाही, मरीज को रात भर करते रहे रेफर, नहीं ली भर्ती

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

नहीं थम रही सरकारी अस्पतालों की लापरवाही, मरीज को रात भर करते रहे रेफर, नहीं ली भर्ती


नहीं थम रही सरकारी अस्पतालों की लापरवाही, मरीज को रात भर करते रहे रेफर, नहीं ली भर्ती


कोलकाता, 02 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के सरकारी अस्पतालों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। राज्य की मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी द्वारा बार-बार मरीजों को बिना वजह रेफर किए जाने को लेकर चेतावनी देने के बावजूद लापरवाही सामने आ रही है।

सोमवार देर रात एक मरीज को कोलकाता में तीन सरकारी अस्पतालों से लगातार रेफर किया गया। दक्षिण 24 परगना के गोसाबा के रहने वाले रघुनंदन मंडल (78) को हार्ट अटैक आया था। सोमवार शाम उन्हें कैनिंग महकमा अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां आईसीयू नहीं होने की वजह से रात के समय चितरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। रात करीब 12 बजे परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती लेने से साफ मना कर दिया। वहां से परिवार के सदस्य एनआरएस अस्पताल ले गए लेकिन वहां भी जगह खाली नहीं होने की बात कहकर भर्ती लेने से इनकार कर दिया गया। रात तीन बजे परिवार के सदस्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां भी बेड नहीं मिलने की वजह से मंगलवार सुबह 11:30 बजे खबर लिखे जाने के समय भी रोगी के परिजन अस्पताल के एक विभाग से दूसरे विभाग का चक्कर लगा रहे थे। मरीज को इमरजेंसी में बैठाकर रखा गया है। इन अस्पतालों से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कहीं से भी इस पर जवाब नहीं मिला है।

परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को बताया है कि बाकी दो अस्पतालों से रेफर होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी हमें भर्ती लेने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में रोगी को इमरजेंसी में बैठा दिया गया लेकिन कोई इलाज नहीं मिला है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा