भारत-बांग्लादेश : सीमा प्रहरियों के कलाइयों में स्कूली छात्रों ने बांधी राखी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

भारत-बांग्लादेश : सीमा प्रहरियों के कलाइयों में स्कूली छात्रों ने बांधी राखी


Photo Credit:


भारत-बांग्लादेश : सीमा प्रहरियों के कलाइयों में स्कूली छात्रों ने बांधी राखी


जलपाईगुड़ी, 11 अगस्त (हि.स.)। आज पूरे देश में राखी बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी क्रम में फूलबाड़ी के एक निजी स्कूल के छात्राओं ने फूलबाड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 195वीं बटालियन के जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया।

इस दौरान जवानों ने चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी। स्कूली छात्राओं ने कहा कि देश के जवान अपने घरों से दूर रहकर देश की रक्षा में दिन रात लगे रहते है। रक्षाबंधन में बहन के पास नहीं जा सकते है। जिस वजह से बहन बनाकर अपने देश के जवान के साथ आज उन्होंने रक्षा बंधन मनाया और मिठाइयां खिलाया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर जवानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा