करुणामयी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फिर हुई हाथापाई

कोलकाता, 10 अगस्त (हि.स.)। एक बार फिर बिधाननगर के करुणामयी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई होने की खबर सामने आई है। बुधवार को एबीवीपी की रैली शुरू होने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने समर्थकों को घसीटते हुए पुलिस वैन में बिठा दिया। एबीवीपी का कार्यक्रम शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के विरोध में एसएससी के मुख्यालय आचार्य सदन को घेरने का था।
संगठन ने दावा किया है कि करुणामयी में इकट्ठा होने के तुरंत बाद बिधाननगर पुलिस ने बड़ी संख्या में उन पर धावा बोल दिया। कार्यकर्ताओं को वैन तक घसीट कर ले जाया गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
पुलिस ने दावा किया कि एबीवीपी के कार्यक्रम को इजाजत नहीं थी। यदि करुणामयी जैसे व्यस्त स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता, तो इससे आम लोगों को परेशानी होती। इसलिए उन्होंने तेजी से कार्रवाई की।
यह पहली बार नहीं है जब करुणामयी में पुलिस पर विपक्ष के एक के बाद एक कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगा है। विपक्ष का दावा है कि ममता बनर्जी राज्य में विपक्ष को खामोश कर लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा