पश्चिम बंगाल की पाठ्यपुस्तक में गीता को किया जायेगा शामिल : शुभेंदु

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

पश्चिम बंगाल की पाठ्यपुस्तक में गीता को किया जायेगा शामिल : शुभेंदु


पश्चिम बंगाल की पाठ्यपुस्तक में गीता को किया जायेगा शामिल : शुभेंदु


पश्चिम बंगाल की पाठ्यपुस्तक में गीता को किया जायेगा शामिल : शुभेंदु


पश्चिम मेदिनीपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। गुजरात की तरह पश्चिम बंगाल में भी गीता को पाठ्यपुस्तकों में शामिल किया जाएगा। पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना में सोमवार को एक जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि जिस तरह गुजरात में स्कूली पाठ्यपुस्तकों में गीता शामिल है, वैसे ही आने वाले दिनों में जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता में आएगी तो हम गीता को पाठ्यपुस्तकों में शामिल करेंगे। ताकि हम गीता पढ़कर खुद को इंसान बना सकें। स्वामी विवेकानंद का हवाला देते हुए, शुभेंदु कहते हैं कि स्वामी विवेकानंद ने कहा, अपने धर्म में विश्वास रखें और दूसरों के धर्म का सम्मान करें।

वहीं, राज्य के विपक्षी नेता ने कहा कि लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शिक्षकों की भर्ती से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मिलना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/भानुप्रिया/गंगा