ईडी और सीबीआई के खिलाफ सड़क पर उतरा टीएमसीपी, निकाला धिक्कार रैली

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

ईडी और सीबीआई के खिलाफ सड़क पर उतरा टीएमसीपी, निकाला धिक्कार रैली


ईडी और सीबीआई के खिलाफ सड़क पर उतरा टीएमसीपी, निकाला धिक्कार रैली


सिलीगुड़ी, 12 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) शुक्रवार को सड़क पर उतरकर धिक्कार रैली निकाला। यह रैली सिलीगुड़ी कॉलेज के सामने से शुरू हुई, जो हाशमी चौक होते हुए शहर की विभिन्न मार्गों की परिक्रमा किया।

इस धिक्कार रैली में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती और जिला अध्यक्ष पापिया घोष, जिला प्रवक्ता वेदव्रत दत्त, जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष निर्णय राय सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। इस संबंध में जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने कहा कि केंद्र सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक रूप से ममता बनर्जी से मुकाबला नहीं कर पा रही है। इस वजह से उनके प्रभावशाली नेताओं के पीछे सीबीआई और ईडी लगा रहे है। जिसका तृणमूल कांग्रेस विरोध करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक रूप से लड़े और सीबीआई और ईडी निष्पक्ष जांच करे। हिन्दुस्तान समाचार /सचिन /गंगा