बीएसएफ के हत्थे चढ़े तीन बांग्लादेशी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

बीएसएफ के हत्थे चढ़े तीन बांग्लादेशी


बीएसएफ के हत्थे चढ़े तीन बांग्लादेशी


बीएसएफ के हत्थे चढ़े तीन बांग्लादेशी


दक्षिण दिनाजपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर घुसपैठ के साजिश को नकाम करते हुए तीन बांग्लादेशियों सहित विविध सामग्रियां जब्त किया है।

बीएसएफ ने बुधवार को बताया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अधीन 137वीं बटालियन बीएसएफ के सीमा चौकी चकगोपाल के जवानों ने दो बांग्लादेशी को पकड़ा है। इनके नाम जहांगीर आलम (50) और खालिदुर्गमन दीपू (38) है। दोनों बांग्लादेशी के चुआडांगा जिले का निवासी है। दोनों बांग्लादेशियों को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौप दिया गया है।

इसके अलावा कूचबिहार जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अधीन 6वीं बटालियन बीएसएफ के सीमा चौकी अर्जुन के सीमा के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। उसका नाम इलियास बोकुल (28) है। वह बांग्लादेश के ढाका जिले का निवासी है। पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिक को कुचलिबाड़ी थाने को सौप दिया गया।

उपरोक्त के आलावा, नौ से 10 अगस्त तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए दस मवेशी, 313 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और विविध प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत दो लाख 57 हजार 764 रुपये आंकी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा