तृणमूल कांग्रेस ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

तृणमूल कांग्रेस ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस


तृणमूल कांग्रेस ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस


सिलीगुड़ी, 09 अगस्त (हि.स.)। सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मंगलवार को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस क तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष से भी उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस पालित किया गया।

इस अवसर पर जिला तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष ने ढोल-नगाड़े के धुन पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सहसभाधिपति रूमा रेशमी एक्का के साथ नृत्य भी की। इस मौके पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सिलीगुड़ी नगर निगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य नेतागण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा