मिशन 2024 पर तृणमूल कांग्रेस : 'इंडिया वांट्स ममता दी' कैंपेन की शुरुआत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

मिशन 2024 पर तृणमूल कांग्रेस : 'इंडिया वांट्स ममता दी' कैंपेन की शुरुआत


मिशन 2024 पर तृणमूल कांग्रेस : 'इंडिया वांट्स ममता दी' कैंपेन की शुरुआत


मिशन 2024 पर तृणमूल कांग्रेस : 'इंडिया वांट्स ममता दी' कैंपेन की शुरुआत


कोलकाता, 14 मई (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे समय में जब कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर उदयपुर में चल रहा है तब शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली की गद्दी पर बड़ा दावा ठोकते हुए इंडिया वांट्स ममता दी कैंपेन की शुरुआत की। इसी नाम से वेबसाइट भी लांच किया गया।

तृणमूल की युवा नेत्री संघमित्रा बनर्जी को इस अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत पूरे देश में पार्टी ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट कर अभियान चलाएगी जिसमें बताया जाएगा कि क्यों ममता प्रधानमंत्री का विकल्प हैं।

वेबसाइट को ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने-जाने वाले राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने लांच किया। उन्होंने कहा कि अब देश चाहता है कि ममता बनर्जी दिल्ली की बागडोर संभालें। हम वादा करते हैं कि देश को पहला बंगाली प्रधानमंत्री देंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से युवाओं को केंद्रित कर अभियान चलाया जाएगा, ताकि ममता बनर्जी के प्रचार प्रसार में सोशल मीडिया के जरिए बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ा जा सके। संघमित्रा बनर्जी अभियान का नेतृत्व करेंगी जबकि उनके साथ सांसद सुदीप मुखर्जी और नीलांजना धर सहायक के तौर पर जुड़ेंगे।

बंगाल के बाद पूर्वोत्तर राज्य असम, मेघालय और त्रिपुरा में संगठित तौर पर तृणमूल जड़े जमा रही है। ऐसे में 2024 को ध्यान में रखकर यह अभियान कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन सकता है। पहले भी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी कांग्रेस के खिलाफ बयान देती रही हैं और उसे भाजपा के सामने विफल करार दे चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा