तृणमूल पार्षद पर लगा मारपीट और धमकाने का आरोप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

तृणमूल पार्षद पर लगा मारपीट और धमकाने का आरोप


तृणमूल पार्षद पर लगा मारपीट और धमकाने का आरोप


तृणमूल पार्षद पर लगा मारपीट और धमकाने का आरोप


उत्तर 24 परगना, 13 अगस्त(हि.स.)। तृणमूल काग्रेस के एक पार्षद पर तबेला मालिक को पीटने और धमकाने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं, कामरहाटी के तृणमूल पार्षद मनोज साव के खिलाफ जबरन प्रमोटिंग करने का भी मामला सामने आया है।घटना उत्तर 24 परगना नगर पालिका के वार्ड नंबर 33 अंतर्गत बेलघरिया मोहिनी मिल क्वार्टर क्षेत्र की है।

बताया गया है कि 60 साल से 15 परिवार उस क्षेत्र में भैंस का तबेला चलाकर गुजारा कर रहे हैं। आरोप है कि वार्ड नंबर 33 के पार्षद मनोज साव वह उस इलाके से तबेला को हटाकर इमारत बनाना चाहते हैं। हालांकि, इस मामले पर दोनो पक्षों के बीच कई बैठकों के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला।

उस इलाके के तबेला मालिकों ने शिकायत की कि पार्षद ने दो दिन पहले परेशान करने के लिए उस तबेला का नाला बंद कर दिया था। इसके चलते तबेला मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने शनिवार दोपहर फिर पार्षद से चर्चा कर इसका समाधान निकालने का प्रयास किया। आरोप है कि चर्चा के दौरान जब मालिक मनीष कुमार राय पार्षद की बात नहीं माने तो पार्षद मनोज साव व उनकी पार्टी लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि मनीष को बचाने के प्रयास में उसके पिता परेश नाथ रॉय और दादा संतोष रॉय को भी पीटा गया।

इस संबंध में मनोज साव ने कहा कि सभी आरोप झूठे है। उन्होंने खा उन्होंने कहा कि यह तबेला क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप के लिए जिम्मेदार है। यहां गोबर, मल और मूत्र रखा जमा रहता है। मैंने इसका विरोध किया। जिसके कारण मुझपर इस प्रकार के झुठे आरोप लगाये गये है। हिन्दुस्थान समाचार/ भानुप्रिया/सुगंधी