तृणमूल पार्षद के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने को लेकर लगा पोस्टर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

तृणमूल पार्षद के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने को लेकर लगा पोस्टर


Photo Credit:


तृणमूल पार्षद के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने को लेकर लगा पोस्टर


कोलकाता, 10 अगस्त (हि.स.)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे गबन करने को लेकर दक्षिण दमदम नगर पालिका के एक तृणमूल पार्षद के खिलाफ पोस्टर लगाया गया है। बुधवार सुबह कई जगहों पर पोस्टर देखा गया है। दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 के तृणमूल पार्षद वरुण नंदी के नाम पर पोस्टर लगाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है। यहां तक कि उनके वार्ड ऑफिस में भी पोस्टर लगे हैं। हालांकि तृणमूल पार्षद ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने दावा किया कि किसी ने साजिश के तहत पोस्टर लगाया है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पहले से ही शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में जेल में है। उनके ठिकानों से करोड़ों रुपए बरामद किए जा चुके हैं और अभी उनसे पूछताछ जारी है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /सुगंधी