आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर वॉकथॉन और वृक्षारोपण का आयोजन
कोलकाता, 13 अगस्त(हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जनता के बीच भारत सरकार के अभियान हर घर तिरंगा'' को गति देने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार सुबह छह बजे दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय की ओर से राजारहाट में 10 किलोमीटर वॉकथॉन का आयोजन किया गया। वॉकथॉन के बाद बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को हमारी आजादी के 75 वर्ष के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रोत्साहित करना और पिछले 75 वर्षों की हमारी गौरवशाली यात्रा पर गर्व महसूस करना है। साथ ही पर्यावरण के बारे में जागरूकता और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना भी था।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझेले, आईपीएस, ने वॉकथॉन/दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, जवानों, उनके परिवार के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने बीएसएफ परिसर राजारहाट और उसके आसपास पेड़ भी लगाए।हिन्दुस्थान समाचार/भानुप्रिया/