हुगली में मनाया जा रहा है विश्व स्तनपान सप्ताह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

हुगली में मनाया जा रहा है विश्व स्तनपान सप्ताह


Photo Credit:


हुगली में मनाया जा रहा है विश्व स्तनपान सप्ताह


हुगली, 04 अगस्त (हि.स.)। हुगली जिला स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग और इंडियन पब्लिक एसोसिएशन के ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह पालन किया जा रहा है। गुरुवार को चुंचूड़ा अस्पताल के नवनिर्मित भवन में जिले की सीएमओएच रमा भुइयां, इंडियन पब्लिक एसोसिएशन की सचिव डॉ संगामित्र घोष ने प्रेस कांफ्रेंस कर माताओं को जागरूक करने का प्रयास किया।

इस दौरान बताया गया को मां का दूध नवजात शिशु के लिए कितना फायेदमंद है। बच्चों को छह महीने तक मां का दूध सेवन करवाना चाहिए। इससे बच्चों में तंदुरुस्ती रहती है। ध्यान रखना चाहिए कि नवजात शिशु दिन में छह या सात बार मूत्र त्याग कर रहा है की नहीं। बच्चों को कभी बाहर को मीठी दूध सेवन नहीं करवानी चाहिए क्योंकि अगर एक बार उसकी स्वाद लग गई तो मां दूध सेवन करने से परहेज़ करता है। मां अगर अस्वस्थ भी हो शिशु को अपना दूध सेवन करवाते रहना चाहिए। नवजात की आहार क्षमता बहुत कम होती है, इसलिए यह नहीं सोचना चाहिए की नवजात कम दूध का सेवन कर रहा है। जितना उसे सेवन कराना है वह उतना दूध स्तन से सेवन कर लेगा। हालांकि, माताओं को अपनी स्वास्थ का ध्यान भी रखना ज़रूरी है। स्तनपान से ब्रेस्ट कैंसर होने की सम्भावना कम हो जाती है। तकरीबान दो सालों तक स्तनपान करवाते रहना चाहिए। यह जागरुकता अभियान ब्लॉक से लेकर स्थानीय स्वस्थ केंद्रों से चलाई जा रही है।

चिकित्सकों ने अभिभावकों को सलाह दी कि तकरीबन छह महीने तक माताओं और शिशु को काफी ध्यान से रखें और शिशु को स्तन दूध का ही सेवन करवाएं। इस अवसर पर अस्पताल की असिस्टेंट सुपर कामिलिका राय और मृणमोय चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा