बीरभूम सड़क हादसा : मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख देगी राज्य सरकार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

बीरभूम सड़क हादसा : मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख देगी राज्य सरकार


बीरभूम सड़क हादसा : मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख देगी राज्य सरकार


कोलकाता, 10 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना इलाके में मंगलवार शाम हुई सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दिन बाद दुख व्यक्त किया है। राज्य सरकार मृतकों के आश्रितों को वित्तीय मदद के रूप में दो-दो लाख रुपये देगी।

बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि बीरभूम जिले में आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की भीषण दुर्घटना में मौत से मैं काफी दुखी हूं। उनके परिजनों और अपनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। पश्चिम बंगाल सरकार पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद करेगी। इसके अलावा सोम्याबथी योजना के तहत अंतिम संस्कार करने के लिए 20 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। पीड़ित परिवारों का खास तौर पर राज्य सरकार ध्यान रखने वाली है।

उल्लेखनीय है कि जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत मल्लारपुर इलाके में एक बस की यात्रियों से भरे ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। यह सभी लोग खेत पर काम करके लौट रहे थे। आदिवासी दिवस के दिन हुई इस दुर्घटना में मरने वाले सभी आदिवासी थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी