जेल में लगातार बिगड़ रही है पार्थ चटर्जी की तबीयत, चिंतित प्रबंधन
कोलकाता, 08 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की तबीयत प्रेसिडेंसी जेल में लगातार बिगड़ती जा रही है।
जेल प्रबंधन के सूत्रों ने बताया है कि उनका पैर पहले से फूला हुआ था जिसमें दर्द हो रहा था। इसके बाद अब कमर में भी दर्द शुरू हो गई है। रविवार रात को उनका जेल में तीसरा दिन बीता है। सूत्रों ने बताया है कि वह बहुत अधिक चल फिर नहीं पा रहे हैं। अस्पताल में उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। जेल प्रबंधन के अधिकारियों ने उन्हें जेल अस्पताल में ही भर्ती होने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने खुद ही यह कहते हुए टाल दिया है कि उन पर विशेष सुविधाएं लेने के आरोप लगेंगे और इसी का आधार बनाकर सीबीआई कोर्ट में उन्हें प्रभावशाली साबित करेगी जिससे उनका छूटना मुश्किल हो जाएगा। सूत्रों ने यह भी बताया है कि कमर के साथ-साथ उनकी पीठ और सिर में भी दर्द रह रहा है जिससे चिंता बढ़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा