15 अगस्त को कम चलेंगी मेट्रो

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

15 अगस्त को कम चलेंगी मेट्रो


15 अगस्त को कम चलेंगी मेट्रो


कोलकाता, 13 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक अगले सोमवार, 15 अगस्त को कम संख्या में मेट्रो चलेगी। छुट्टी होने की वजह से यात्रियों की संख्या होने पर भीड़ कम होगी। इसलिए मेट्रो अधिकारियों ने मेट्रो को सामान्य दिनों से कम चलाने का फैसला किया।

कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर अप-डाउन तक 288 मेट्रो सामान्य दिनों में चलते हैं, लेकिन 15 अगस्त को यह संख्या घटकर 188 रह जाएगी। हालांकि, पहली और आखिरी मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मेट्रो रेल अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक दक्षिणेश्वर रूट और सेक्टर फाइव-सियालदह ईस्ट वेस्ट मेट्रो रूट पर मेट्रो रेक कम चलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी