भारत-बांग्लादेश सीमा पर फिर शुरू हुई फैंसीडिल की तस्करी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

भारत-बांग्लादेश सीमा पर फिर शुरू हुई फैंसीडिल की तस्करी


भारत-बांग्लादेश सीमा पर फिर शुरू हुई फैंसीडिल की तस्करी


कोलकाता, 08 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों की लाख मुस्तैदी के बावजूद एक बार फिर प्रतिबंधित मादक सिरप फैंसीडिल की तस्कर शुरू हो गई है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एसएस गुलेरिया के जाने के बाद इसकी तस्करी बढ़ी है। खास बात यह है कि उनके प्रभारी रहते फैंसीडिल की तस्करी में बड़े पैमाने पर कमी आई थी और मवेशियों की तस्करी पूरी तरह से शून्य हो गई थी।

सोमवार को बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया है कि बॉर्डर आउट पोस्ट पेट्रापोल पर बीएसएफ के जवानों ने 105 बोतल फैंसीडिल के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से बरामद फैंसीडिल की कीमत कर 21 हजार 560 रुपये आंकी गई है। तस्कर की पहचान बांग्लादेश निवासी मोहम्मद इमरान खान के तौर पर हुई है। 179 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर तरुण कुमार लिउ ने इस बरामदगी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि जवानों ने ड्यूटी के दौरान जो सतर्कता दिखाई है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है सीमा पर बीएसएफ के जवान सजग हैं। वह किसी भी तरह से तस्करी होने नहीं देंगे। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा