साइकिल की ट्यूब से लाखों की चांदी बरामद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

साइकिल की ट्यूब से लाखों की चांदी बरामद


साइकिल की ट्यूब से लाखों की चांदी बरामद


उत्तर 24 परगना, 10 अगस्त (हि.स.)। सीमा पर साइकिल की ट्यूब में छुपा कर तस्करी किया जा रहा आभूषण बरामद किया गया है। घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत भारत-बांग्लादेश के हकीमपुर बॉर्डर की है। बुधवार तड़के गश्त के दौरान जवानों ने बॉर्डर चेक पोस्ट के सामने एक संदिग्ध साइकिल पड़ी देखी। उस साइकिल की चेकिंग करते समय बीएसएफ अधिकारियों ने साइकिल के पहिए की नली से करीब साढ़े चार किलो चांदी के जेवर बरामद किए गए। जिसकी बाजार कीमत करीब तीन लाख रुपये है। हालांकि इस घटना में न तो किसी तस्कर को हिरासत में लिया जा सका और न ही गिरफ्तार किया जा सका।

बीएसएफ का शुरुआती अनुमान था कि बांग्लादेश में तस्करी के लिए चांदी के बहुत सारे आभूषण जमा किए जा रहे थे। सीमा प्रहरियों की कार्रवाई के कारण तस्कर अब उन गहनों की तस्करी नहीं पाए। बरामद जेवरात को तंतुलिया में सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इस तरह की घटना सामने आई थी। हाकिमपुर बार्डर पर पड़ी संदिग्ध साइकिल ट्यूब से चांदी के जेवर बरामद साइकिल ट्यूब में पांच किलो से अधिक चांदी होती है। जिसकी बाजार कीमत करीब तीन लाख रुपये है। उस घटना में भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा