विधायक अनुप सिंह से पूछताछ करेगी कोलकाता सीआईडी की टीम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

विधायक अनुप सिंह से पूछताछ करेगी कोलकाता सीआईडी की टीम


Photo Credit:


विधायक अनुप सिंह से पूछताछ करेगी कोलकाता सीआईडी की टीम


कोलकाता, 06 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में नगदी के साथ पकड़े गये झारखंड के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कश्यम और डॉ. इरफान अंसारी के मामले में बंगाल सीआईडी की टीम कांग्रेस विधायक अनुप सिंह का बयान रिकार्ड करेगी। अनुप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह ने तीनों विधायकों के खिलाफ 31 जुलाई को रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करायी है। इसी एफआईआर की कॉपी राज्य सीआईडी को भेजी गई है। वहीं अब उनका बयान लेने के लिए बंगाल सीआईडी ने जांच के लिए विधायक को अगस्त को बंगाल बुलाया है। कोलकाता पुलिस की सीआईडी की तरफ से विधायक अनुप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह को नोटिस भेजा गया था।

उधर गिरफ्तार तीनों विधायकों ने नियमित जमानत को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर गुहार लगायी है। हाईकोर्ट में दायर जमानत याचिका पर सोमवार आठ अगस्त को न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की अदालत में सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि हावड़ा के पांचला इलाके में गत 29 जुलाई को तीनों विधायकों को 49 लाख रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा