कार ने राहगीर को कुचला, मौत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Regional
  3. West Bengal

कार ने राहगीर को कुचला, मौत


Photo Credit:


कार ने राहगीर को कुचला, मौत


कोलकाता, 07 अगस्त (हि.स.)। बालीगंज सर्कुलर रोड पर रविवार हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी। मृत महिला की पहचान षष्ठी दास के रूप में हुई है। घटना एजेसी बोस रोड से बालीगंज सर्कुलर रोड की। चालक की सीट पर 19 वर्षीय युवक सवार था। उसका नाम सुरेश है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि रविवार दोपहर एक लग्जरी कार एजेसी बोस रोड से बालीगंज सर्कुलर रोड की ओर जा रही थी। तभी बालीगंज सर्कुलर रोड पर पेट्रोल पंप के पास नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार से बालीगंज सर्कुलर रोड जाते समय कार ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी। एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उस समय षष्ठी दास फुटपाथ पर चल रही थी। उक्त कार उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गयी। घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक चालक की सीट पर सुरेश नाम का 19 साल का एक किशोर सवार था। प्रारंभिक अनुमान है कि लापरवाह गति के कारण नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह घटना घटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का घर पिकनिक गार्डन इलाके में है। वह काम के सिलसिले में बालीगंज सर्कुलर रोड गयी थी।

साथ ही जांचकर्ताओं ने बताया कि आरोपित सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के वक्त उनकी कार की स्पीड क्या थी? पुलिस जांच करेगी कि कार में कोई यांत्रिक खराबी तो नहीं थी। घटना की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /सुगंधी /गंगा