वास्तु अनुसार घर में रखें कछुआ, होगी पैसों की बरसात

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

वास्तु अनुसार घर में रखें कछुआ, होगी पैसों की बरसात

pic


हिंदू धर्म और वास्तुशास्त्र में पेड़ पौधों की तरह ही पशु पक्षी को भी महत्व दिया गया है इन्हें बेहद शुभ माना जाता है इनकी प्रतिमा या तस्वीर को घर में रखने से सुख समृद्धि आती है कछुए को भगवान श्री हरि विष्णु की सवारी मानी जाती है वास्तु अनुसार इसे घर में रखना शुभ होता है।

कछुए को सही दिशा और स्थान पर रखने से सकारात्मकता का संचार होता है और वास्तुदोष से भी छुटकारा मिल जाता है ऐसे में अगर आप भी घर में सुख शांति और समृद्धि चाहते हैं तो कछुए की प्रतिमा या तस्वीर को आप घर में रख सकते हैं।

इसे सही दिशा और स्थान पर रखना जरूरी होता है तो आज हम आपको इसकी दिशा और स्थान के बारे में बत रहे हैं तो आइए जानते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार कछुए को हमेशा ही उत्तर दिशा में रखना चाहिए।

इस दिशा में कछुआ रखने से धन की वर्षा होती है और आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिल जात है इस दिश में रखा गया कछुए घर में सकारात्मकता का संचार करता है और कार्यों में सफलता व शत्रुओं पर विजय दिलाता है।

वास्तु की मानें ते आप कछुए को उत्तर दिशा में रखें या फिर घर के पिछले हिस्से में भी इसे रख सकते हैं इसके अलावा फिश टैंक के पास या एंट्रेस पर भी इसे रखना शुभ रहेगा इससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और सुख समृद्धि का आगमन होता है।

अगर आप नए कारोबार की शुरुआत करने जा रहे हैं तो कार्यक्षेत्र और आफिस में चांदी का कछुआ रखें इससे कारोबार में उतार चढ़ाव कम आते हैं और तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं।

वास्तु अनुसार कछुए को आप बेड के पास भी रख सकते हैं इससे चिंता दूर हो जाती है और नींद बीच में नहीं टूटती है इसके अलावा सपने भी सकारात्मकता से भरे आते है बेड की जिस दिशा में आपका तकिया हो उसी दिशा में कछुए की मूर्ति रखना शुभ होता है।

वही कारोबारी लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर कछुए का चित्र लगा सकते हैं इससे धन लाभ और सफलता प्राप्त होती है।