Bedroom Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में ना रखें ये चीजें, लाती है नेगेटिव एनर्जी
Bedroom Vastu Tips: अच्छी सेहत के लिए सुखद व भरपूर नींद लेना जरूरी होता है, लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों में नींद नहीं आने की समस्या बढ़ती जा रही है. नींद नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं. बहुत बार तो नींद लेते समय मन विचलित रहता है या फिर नींद आने के बाद अचानक आंखें खुल जाती है, इसके पीछे वास्तु दोष भी हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र में बेडरूम से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. ऐसे में अगर बेडरूम का वास्तु सही नहीं हो तो नींद में बाधा आती है. आइए जानते हैं बेडरूम से जुड़े वास्तु के विशेष नियम.
बेडरूम में ना रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में कुछ चीजें नेगेटिव एनर्जी लाती है और इनका असर व्यक्ति के दिमाग पर भी पड़ता है, जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर आदि. इन सभी चीजों को बेडरूम से दूर रखना चाहिए. इससे दंपति के बीच प्रेम व स्नेह बना रहता है और दिमाग भी तनाव मुक्त रहता है. इसके अलावा बेडरूम व बेड की दिशा भी वास्तु के हिसाब से होनी चाहिए.
किस दिशा में हो बेडरूम?
बेडरूम की सही दिशा नहीं होने से दंपति के बीच काफी परेशानियां रहती हैं. जैसे दोनों के बीच ताल मेल की कमी, छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होना और तनाव रहना, इसलिए बेडरूम की सही दिशा जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम घर के उत्तर पश्चिम या दक्षिण पश्चिम में होना चाहिए. साथ में बेड को इस तरह से रखना चाहिए कि सोते वक्त दंपति का सिर दक्षिण दिशा की ओर हो, इससे दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है.
बेड की दिशा
वास्तु नियमों के अनुसार, बेड हमेशा कमरे की दक्षिण पश्चिम की दीवार की तरफ होना चाहिए. लेकिन, बेड के सामने दरवाजा नहीं होना चाहिए. जोड़े के लिए सोने की सबसे अच्छी दिशा दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम है. इस बात का ध्यान रखें कि बेड पर पति को दाहिनी ओर और पत्नी को बायीं ओर सोना चाहिए. इससे दोनों के बीच तालमेल बना रहेगा और घर का माहौल भी खुशनुमा रहेगा.