आटा गूंथते वक्त न करें ये गलतियां, रुक जाएगी घर की बरकत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

आटा गूंथते वक्त न करें ये गलतियां, रुक जाएगी घर की बरकत

pic


हर घर की रसोई में रोजाना आटे का इस्तेमाल रोटी बनाने के लिए किया जाता है वही रोटी बनाने से पहले आटे को अच्छी तरह से गूंथा जाता है अधिकतर घरों में रोजाना आटा गूंथा जाता है लेकिन इस दौरान की गई कुछ गलतियां आप पर भारी पड़ सकती है ज्योतिष शास्त्र में आटा गूंथने से जुड़े कुछ नियम बताए गए है

अगर इनका पालन किया जाए तो लाभ मिलता है लेकिन अगर इस दौरान इन बातों व नियमों का ध्यान न रखा जाए तो व्यक्ति के पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति और तरक्की रुक जाती है तो आज हम आपको इससे जुड़े कुछ उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए ज्योतिष और नियम :

ज्योतिष और वास्तु अनुसार हमेशा उतना ही आटा गूंथना चाहिए जितने की जरूरत हो। बचा हुआ आटा कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए ना ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा करने से घर की बरकत रुक जाती है। कभी भी बहुत ज्यादा देर पहले से आटा गूंथकर नहीं रखना चाहिए।

ऐसा करने से घर में नकारात्मकता का वास बढ़ जाता है अगर कभी ऐसा हो भी जाए तो उस आटे को ढंककर रखना चाहिए। जब भी आप आटा गूंथने के बाद आटे का गोला बनाएं तो उसमें अपनी उंगलियों के निशान जरूर बना दें।

ऐसा करने से आटे का गोला पूर्वजों को पिंडदान करते वक्त उपयोग किया जाता है बिना हाथों के निशान वाले गोल आटे से बनी रोटियां खाना पितृदोष पैदा कर सकता है। हमेशा ही स्नान करने के बाद ही आटा गूंथे और साथ ही आटे को गूंथते वक्त तांबे के लोटे या बर्तन में पानी लेना चाहिए।

ऐसा इसलिए क्यों कि इस भोजन का भोग पहले भगवान को लगता है और भगवान के भोग में तांबे के बर्तन का प्रयोग करना शुभ माना जाता है इससे घर में बरकत बनी रहती है और सेहत भी अच्छी होती है। वही आटा गूंथने के बाद जो पानी बच जाए उसे घर के पेड़ पौधों में डाल देना चाहिए ऐसा करना अच्छा माना जात है।