भूलकर भी घर की इन जगहों पर न रखें जूते चप्पल, होता है भारी नुकसान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

भूलकर भी घर की इन जगहों पर न रखें जूते चप्पल, होता है भारी नुकसान

pic


वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति की रोज़मर्रा से जुड़ी हर चीज़ को लेकर कुछ नियम और तरीके बताए गए है जिनका पालन अगर सही ढंग से किया जाए तो घर परिवार व जीवन में हमेशा ही खुशियां और सकारात्मकता छाई रहती है। लेकिन अगर इनकी अनदेखी होती है तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से तो जूझना पड़ता ही है साथ ही साथ घर में नकारात्मकता का वास भी बना रहता है और भारी नुकसान भी होता है वास्तुशास्त्र में जूते चप्पल को भी लेकर कुछ नियम बताए गए है।

घर में व्यवस्थिति स्थान पर जूते चप्पल न रखने से घर में वास्तुदोष पैदा हो जाता है जिससे कई परेशनियां होती है तो आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।वास्तु की मानें तो जूते चप्पल को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए । जहां पर जूते चप्पल उल्टे और बिखरे हुए रहते हैं वहां शनि का अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है क्योंकि शनि का संबंध पैरों से होता है इसलिए इन्हें उचित स्थान पर रखना जरूरी होता है।

अव्यवस्थित तरीके से जूते चप्पल रखने से घर में नकारात्मकता फैलती है इसलिए उन्हें घर में एक उचित स्थान पर रखना चाहिए। वही पुराने जूते चप्पल घर में नहीं रखने चाहिए इससे भी नकारात्मकता फैलती है। इसे घर से बाहर कर देना ही बेहतर होता है रसोई घर की दीवार के साथ भी कभी भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए आप इन्हें घर की उत्तर दिशा यानी आग्नेय कोण या फिर ईशान कोण में रख सकते हैं। वही अप जब भी कहीं बाहर से आएं तो कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में जूते चप्पल न उतारें इसे अच्छा नहीं माना जात है घर के मुख्य द्वार पर जूते चप्पल उतारना ही शुभ होता है इससे नकारात्मकता का घर में प्रवेश नहीं होता है।