अन्नपूर्णा जयंती पर करें ये आसान उपाय, दूर हो जाएगी अन्न धन की कमी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

अन्नपूर्णा जयंती पर करें ये आसान उपाय, दूर हो जाएगी अन्न धन की कमी

pic


वैसे तो मार्गशीर्ष मास में कई सारे व्रत पड़ते हैं लेकिन इस माह की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती का व्रत किया जाता है जो बेहद ही खास होता है आपको बता दें कि ये दिन मां पार्वती के स्वरूप मां अन्नपूर्णा को समर्पित किया गया है मान्यता है कि इस पवित्र दिन पर विधि विधान से पूजा पाठ किया जाए।

तो देवी अन्नपूर्णा प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी संकट को दूर करती है और अन्न धन की कमी नहीं रहने देती है इस दिन पूजा पाठ करने से लक्ष्मी जी की भी कृपा मिलती है ऐसे कई लोग है जो अन्नपूर्णा जयंती के दिन पूजा पाठ के साथ साथ कुछ उपाय व टोटके भी अपनाते हैं।

अगर आप भी दरिद्रता को दूर करना चाहते हैं तो इस दिन कुछ उपायों को कर सकते हैं तो आज हम आपको अन्नपूर्णा जयंती पर किए जाने वाले उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

अन्नपूर्णा जयंती ति​थि और मुहूर्त :

आपको बता दें कि इस साल अन्नपूर्णा जयंती 8 दिसंबर को पड़ रही है इसी दिन माता पार्वती ने समस्त सृष्टि का भरण पोषण करने वाली देवी अन्नपूर्णा के रूप में अवतार लिया था इनकी साधना और भोजन का सम्मान करने वाले जातक को कभी भूखा नहीं रहना पड़ता है।

पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि 7 दिसंबर 2022 को सुबह 8 बजकर 1 मिनट से आरंभ हो रही है और अगले दिन यानी की 8 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी।

अन्नपूर्णा जयंती पर करें ये उपाय :

अन्नपूर्णा जयंती के दिन सप्तधान देवी अन्नपूर्णा को अर्पित कर पक्षियों को खिलाने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है मान्यता है कि ये सात ग्रहों के सात प्रकार के अनाज होते हैं जिन्हें इस दिन दान करने से उक्त ग्रहों के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।

इस दिन माता अन्नपूर्णा की पूजा में सूखा साबु​त धनिया अर्पित करना चाहिए फिर अगले दिन इसे रसोई में कहीं पर भी छिपाकर रख देना चाहिए इससे अन्न की कमी नहीं रहती है और धन के भी भंडार भरते हैं।