क्या आपकी कुंडली में है ये शक्तिशाली और भाग्य बदलने वाला योग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

क्या आपकी कुंडली में है ये शक्तिशाली और भाग्य बदलने वाला योग

pic


शिशु के जन्म से ही उसके ग्रह नक्षत्र कार्य करना आरंभ कर देते हैं इनका शुभ अशुभ प्रभाव मानव जीवन पर भी पड़ता है ज्योतिषशास्त्र में ग्रह नक्षत्र और कुंडली को महत्वपूर्ण माना जाता है। व्यक्ति के भाग्योदय का मुख्य कारण ज्योतिष में जन्मकुंडली में शुभ योग का होना माना जाता है जातक की कुंडली में ऐसे कई सारे योगों का निर्माण होता है जो शुभ कहलाते हैं यह योग जातक को सफलता के शिखर तक लेकर जाते हैं।

इनमें से ही एक योग है जो व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है ज्योतिषीय भाषा में इसे गजकेसरी योग के नाम से जाना जाता है ये योग व्यक्ति को तरक्की और धन दौलत दिलाता है।

तो आज हम आपको इसी शुभ योग के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं :

ज्योतिषशास्त्र की मानें तो सभी प्रमुख धन योगों में एक गजकेसरी योग भी होता है गजकेसरी योग, गुरु और चंद्र योग द्वारा निर्मित होता है इसे बेहद ही शुभ माना जाता है।

जातक की जन्मकुंडली के किसी भी भाव में गुरु और चंद्रमा का योग बन रहा हो और किसी पाप ग्रह की नजर उस पर न पड़ी हो तो ऐसे में यह बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है। इस योग के होने से जातक को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और धन प्राप्ति भी होती है। अगर किसी जातक की कुंडली में यह शुभ योग बनता है तो वह बहुत ही सौभाग्यशाली होता है ।

केंद्र में गुरु और चंद्र एक दूसरे को देख रहे हो तो इस योग का निर्माण होता है वही प्रबल या प्रभावकारी गजकेसरी योग का निर्माण गुरु की चंद्रमा पर पांचवी या नवीं दृष्टि से भी बनता है । अगर गुरु और चंद्रमा कर्क राशि में एक साथ हो और कोई अशुभ ग्रह इस पर दृष्टि न डाले तो ऐसी स्थिति में जातक की कुंडली में सौभाग्यशाली गजकेसरी योग का निर्माण होता है जो शुभ परिणाम भी प्रदान करता है।