घर में करने जा रहे हैं शिवलिंग की स्थापना, तो पहले जान लें इससे जुड़े नियम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

घर में करने जा रहे हैं शिवलिंग की स्थापना, तो पहले जान लें इससे जुड़े नियम

pic


हिंदू धर्म में पूजा पाठ को बेहद ही उत्तम माना जाता है वही शिवलिंग पूजा भी बहुत मान्यता रखती है इसे शिव का स्वरूप माना जाता है अधिकतर भक्त शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र अर्पित करने के लिए मंदिर व पूजन स्थलों पर जाते हैं।

वही कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो घर में मंदिर में ही शिवलिंग की स्थापना कर उसकी पूजा आराधना करते हैं ऐसे में अगर आप भी शिवलिंग को घर के मंदिर में स्थापित करने की सोच रहे है तो इससे जुड़े कुछ नियम जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है।

इन नियमों का पालन न करने से शिवलिंग की स्थापना पूरी नहीं मानी जाती है और ना ही पूजा पाठ का पूर्ण फल प्राप्त होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा शिवलिंग स्थापना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।।

धार्मिक शास्त्रों के अनुसर मंदिर और घर में शिवलिंग के अलग अलग आकारों की स्थापना की जाती है मंदिर में जहां बड़े आकार के शिवलिंग होते हैं तो वही घर के पूजन स्थल पर स्थापित किया जाने वाला शिवलिंग आकार में छोटा होता है।

अगर आप शिवलिंग की स्थापना करने जा रहे हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि इसका आकार बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए ब​ल्कि अंगूठे से बड़ा न हो। घर में शिवलिंग की स्थापना वास्तु के नियम अनुसार करना लाभकारी होता है।

वास्तु की मानें तो घर के आंगन में तीन इंच के आकार से अधिक का शिवलिंग स्थापित नहीं करना चाहिए शिवलिंग की कभी अकेले स्थापना नहीं करनी चाहिए उनके साथ मां गौरी और री गणेश की प्रतिमा होना जरूरी मानी जाती है।

शिवलिंग को हमेशा खुले स्थान पर ही स्थापित करना चाहिए। वही अगर हो सके तो शिवलिंग के ऊपर हमेशा ही जल की धार बहती रहनी चाहिए घर में रोजाना मंदिर की साफ सफाई के साथ शिवलिंग की साफ सफाई जरूर करें।

ऐसा करना जरूरी माना जाता है वही रोजाना शिवलिंग पर जल पुष्प अर्पित करके विधिवत पूजा करनी चाहिए।