पाना चाहते हैं शनिदेव की कृपा, तो धारण करें ये चमत्कारी रत्न

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

पाना चाहते हैं शनिदेव की कृपा, तो धारण करें ये चमत्कारी रत्न

pic


रत्न हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करते हैं रत्नों को धारण करके जहां व्यक्ति की सुंदरता पर चार चांद लग जाता है वही ये रत्न शुभ परिणाम भी प्रदान करते हैं रत्नज्योतिषशास्त्र में भी इनको महत्वपूर्ण बताया गया है वही रत्न शास्त्र में शनि ग्रह को मजबूत बनाने के लिए नीलम रत्न को सबसे अधिक प्रभावशाली बताया गया है।

नीलम तो बहुत ही महंगा और ताकतवर रत्न होता है इसलिए बिना योग्य ज्योतिष की सलाह के इसे कभी भी धारण नहीं करना चाहिए मान्यता है कि जिन लोगों को यह रत्न सूट कर जाता है उन्हें हर सुख सुविधा प्रदान करता है।

वही जिन लोगों को नीलम सूट नहीं करता है उनके जीवन में इसके कारण कई परेशानियां और मुसीबतें भी आ सकती है जो लोग नीलम जैसा कीमती रत्न धारण नहीं कर सकते हैं उनके लिए रत्न शास्त्र में एक बेहद प्रभावशाली और चमत्कारी रत्न बताया गया है।

जिसे नियम अनुसार धारण करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है तो आज हम आपको उन्हीं रत्नों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। रत्नज्योतिषशास्त्र में हर रत्न के उपरत्न भी बताए गए है।

जिसमें नीलम का उपरत्न लीलिया है लीलिया रत्न को नीलिया और नीली उपरत्न के नाम से भी जाना जात है मान्यता है कि इसे धारण करने से शनि शुभ फल प्रदान करते हैं और जीवन में तेजी से सुख समृद्धि देते हैं।

इस रत्न को धारण करने से कार्यों में सफलता हासिल होती है और किस्मत का भी पूरा साथ मिलता है लीलिया रत्न दिखने में हल्के नीले रंग का और चमकदार रत्न होता है। यह रत्न वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला , मकर और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ होता है इन लोगों को विशेषज्ञ की सलाह लेकर इस रत्न को धारण करना चाहिए।

लीलिया रत्न धारण करने का तरीका :

आपको बता दें कि इस रत्न को शनिवार की दोपहर में धारण करना अत्यंत शुभ होता है लीलिया को मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए अंगूठी का डिजाइन ऐसा होना चाहिए कि ये रत्न आपकी स्किन को टच करें।

लेकिन इस रत्न को धारण करने के बद नॉनवेज शराब का सेवन नहीं करना चाहिए और ना तो किसी गरीब व असहाय को सताना चाहिए वरना शनिदेव नराज़ हो सकते हैं।