घर की इन जगहों पर रखें मोरपंख, पूरे परिवार पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

घर की इन जगहों पर रखें मोरपंख, पूरे परिवार पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा

pic


घर की इन जगहों पर रखें मोरपंख, पूरे परिवार पर होगी मां लक्ष्मी की कृपावास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति से जुड़ी हर एक चीज़ को सही दिशा और स्थान पर रखने पर जोर दिया गया है।

मान्यता है कि चीजों को उचित दिशा और स्थान पर रखने से सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है पंचांग के अनुसार अभी मार्गशीर्ष मास का पावन महीना चल रहा है ये महीना भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित होता है।

इस महीने में श्रीकृष्ण की पूजा करना उत्तम माना जाता है ऐसे में इस पवित्र मास में मोरपंख का उपाय करना भी लाभकारी माना जाता है मोरपंख को घर में सही दिशा और स्थान पर रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकता है।

हम आपको उसकी के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं :

वास्तुशास्त्र के अनुसार मोर पंख घर में सकारात्मकता लाने का काम करता है ऐसे में इसे घर की उचित दिशा और स्थान पर रखना उत्तम माना जाता है मान्यता है इसे रखने से देवी लक्ष्मी भी घर में निवास करती है मार्गशीर्ष मास के पवित्र महीने में श्रीकृष्ण भगवान की प्रिय चीजों को रखना सबसे अधिक उत्तम और फलदायी साबित होगा।

मोर पंख देखने में ​जितना सुंदर होता है उतनी ही इसकी महिमा भी अलग होती है घर में मोरपंख को रखने से जातक के जीवन की कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती है ऐसे में इस पवित्र मास में मोर पंख के साथ साथ और ​श्रीकृष्ण की बासुरी को भी घर में रख सकते हैं इससे रिश्तों में मिठास आती है।

अगर मोर पंख को घर की सही दिशा में रख लिया जाए ते जातक पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है वही अगर वैवाहिक जीवन में कोई तनाव व परेशानी चल रही है तो ऐसे में बेडरूम में मोर पंख रखना लाभकारी माना जात है ऐसा करने से पति पत्नी के जीवन में मधुरता और प्रेम बना रहता है।

वही अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रह दोष है या ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहे हैं तो इससे बचने के लिए आप ग्रह मंत्र का 21 बार जाप करें इसके बाद मोरपंख पर जल छिड़क कर किसी शुभ स्थान पर इसे स्थापित कर दे ऐसा करने से ग्रहों की अशुभता दूर हो जाती है।

मोरपंख को हमेशा ही ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से सभी को दिखाई दे। अगर घर के बच्चों को बार बार नजर लगती है तो ऐसे में चांदी में मोर रखकर बच्चे को पहना दे। इससे नजर दोष नहीं लगता है।