फेंगशुई की इन चीजों को घर में रखने से धन-संपत्ति और खुशियां देती है दस्तक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

फेंगशुई की इन चीजों को घर में रखने से धन-संपत्ति और खुशियां देती है दस्तक

pic


वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम माना जाता है इसे सकारात्मकता लाने और खुशहाली बनाए रखने के लिए कई उपाय बताए गए है ठीक इसी तरह फेंगशुई भी काम करता है इसमें भी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर की सही दिशा और स्थान पर रखने से खुशिंया दस्तक देती है

फेंगशुई में कई ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में केवल सजावट के तौर पर रखने से ही सकारात्मकता में वृद्धि होती है और जीवन की कई परेशानियां भी दूर हो जाती है तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए फेंगशुई आइटम्स :

फेंगशुई और वास्तुशास्त्र में मछलियों को सौभाग्य में वृद्धि का प्रतीक माना जाता है और घर में एक्वेरियम रखने से सुख समृद्धि व शांति आती है आप चाहे तो घर के ड्राइंग रूम में एक छोटा सा फिश एक्वेरियम रखना चाहिए जिसमें आठ गोल्डन फिश और एक काली मछली हो।

मान्यता है कि इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है और तरक्की भी मिलती है वही फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को भी घर में रखना अच्छा माना जाता है फेंगशुई अनुसार लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को आफिस, घर, दुकान में रखने से सकारात्मकता प्रवेश करती है जिससे घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है और धन वृद्धि होती है।

आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों को अपने घर में ​फेंगशुई सिक्के रखना चाहिए इसे शुभ माना जाता है इन सिक्कों को दरवाजे के हैंडल में लटकाने से घर में धन संपत्ति और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

बैंबू ट्री को भी फेंगशुई में शुभ माना जाता है इसे घर आफिस में रखने से नकारात्मकता दूर होती है और कार्य वृद्धि होती है धन, करियर से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती है।