हर वक्त रहती है जेब खाली, तो इन वास्तु दोषों में करें सुधार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

हर वक्त रहती है जेब खाली, तो इन वास्तु दोषों में करें सुधार

pic


हर कोई अपने जीवन में खूब सारा धन कमाना चाहता है इसके लिए वह कड़ी मेहनत और प्रयास भी करता है जिससे उसे धन की प्राप्ति तो होती है मगर बेवजह के खर्चों के कारण जेब हमेशा ही खाली रहती है।

ऐसे में अगर आप भी आर्थिक समस्याओं को झेल रहे हैं या फिर धन आता है और खर्च हो जाता है तो इसका मुख्य कारण घर का वास्तुदोष हो सकता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ ऐसे ही वास्तुदोष और इन्हें दूर करने के उपाय बता रहे हैं जो बेवजह के खर्चों को बढ़ावा देते हैं तो आइए जानते हैं।

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर के किसी भी नल को बंद करने के बाद भी इसमें से पानी टपकता है तो उसे वास्तुदोष माना जाता है जिस तरह पानी टपक टपक कर बर्बाद होता है ठीक उसी तरह से घर में धन का भी अपव्यय होता है।

जितना जल्दी हो सकें इसे ठीक करवा लेना चाहिए वास्तु अनुसार घर का जितन भी पानी घर से बाहर निकलता है उसके लिए ऐसी व्यवस्था होनी चहिए कि पूरा जल केवल पूर्व या उत्तर दिशा से ही निकले। इससे न केवल धन की बर्बादी रूकती है ।

बल्कि आमदनी के साधन में भी वृद्धि होती है। वही तिजोरी और अलमारी को हमेशा ही इस तरह रखना चाहिए कि इसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले। ऐसा होने से आर्थिक ​स्थिति मजबूत बनी रहती है क्योंकि उत्तर दिशा को धन की दिशा बताया गया है।

इस स्थान पर रखना अच्छा होता है। घर में टूटा हुआ शीशा रखना अशुभ माना जाता है ये न केवल नकारात्मकता को बढ़ावा देता है बल्कि आर्थिक संकट का भी कारण बनता है।

घर में लगी तुलसी अगर सूख रही है तो इसे भी शुभ संकेत नहीं माना जाता है ऐसे में इसे तुरंत ही बदल देना ही बेहतर होता है वरना धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।