माता पार्वती की पूजा में पढ़ें ये स्तोत्र, होगी सुयोग्य वर की प्राप्ति

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

माता पार्वती की पूजा में पढ़ें ये स्तोत्र, होगी सुयोग्य वर की प्राप्ति

pic


शादी विवाह हर किसी के जीवन का अहम फैसला होता है और इसका सही समय पर होना बहुत ही जरूरी माना जाता है कई खुशनसीब लोग है जिनका विवाह समय पर हो जाता है लेकिन कुछ लोगों की उम्र बीतती जाती है। मगर विवाह नहीं हो पाता है ऐसे में अगर आपकी शादी में भी कोई अड़चन आ रही है या विवाह में देरी व सुयोग्य वर की प्राप्ति नहीं हो रही है तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है आप सोमवार या फिर शुक्रवार के दिन माता पार्वती की विधिवत पूजा करें।

पार्वती स्तोत्रम् का पूरे मन से पाठ करें मान्यता है ऐसा करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति का आशीर्वाद मिलेगा विवाह में आने वाली अड़चने व देरी की समस्या दूर हो जाएगी। जल्द विवाह के योग भी बनने लगेंगे, तो आज हम आपके लिए लेकर आए है।

॥ जानकीकृतं पार्वतीस्तोत्रम् ॥

जानकी उवाच: शक्तिस्वरूपे सर्वेषां सर्वाधारे गुणाश्रये ।

सदा शंकरयुक्ते च पतिं देहि नमोsस्तु ते ॥1॥

सृष्टिस्थित्यन्त रूपेण सृष्टिस्थित्यन्त रूपिणी ।

सृष्टिस्थियन्त बीजानां बीजरूपे नमोsस्तु ते ॥2॥

हे गौरि पतिमर्मज्ञे पतिव्रतपरायणे ।

पतिव्रते पतिरते पतिं देहि नमोsस्तु ते ॥3॥

सर्वमंगल मंगल्ये सर्वमंगल संयुते ।

सर्वमंगल बीजे च नमस्ते सर्वमंगले ॥4॥

सर्वप्रिये सर्वबीजे सर्व अशुभ विनाशिनी ।

सर्वेशे सर्वजनके नमस्ते शंकरप्रिये ॥5॥

परमात्मस्वरूपे च नित्यरूपे सनातनि ।

साकारे च निराकारे सर्वरूपे नमोsस्तु ते ॥6॥

क्षुत् तृष्णेच्छा दया श्रद्धा निद्रा तन्द्रा स्मृति: क्षमा ।

एतास्तव कला: सर्वा: नारायणि नमोsस्तु ते ॥7॥

लज्जा मेधा तुष्टि पुष्टि शान्ति संपत्ति वृद्धय: ।

एतास्त्व कला: सर्वा: सर्वरूपे नमोsस्तु ते ॥8॥

दृष्टादृष्ट स्वरूपे च तयोर्बीज फलप्रदे ।

सर्वानिर्वचनीये च महामाये नमोsस्तु ते ॥9॥

शिवे शंकर सौभाग्ययुक्ते सौभाग्यदायिनि ।

हरिं कान्तं च सौभाग्यं देहि देवी नमोsस्तु ते ॥10॥

स्तोत्रणानेन या: स्तुत्वा समाप्ति दिवसे शिवाम् ।

नमन्ति परया भक्त्या ता लभन्ति हरिं पतिम् ॥11॥

इह कान्तसुखं भुक्त्वा पतिं प्राप्य परात्परम् ।

दिव्यं स्यन्दनमारुह्य यान्त्यन्ते कृष्णसंनिधिम् ॥12॥

श्री ब्रह्मवैवर्त पुराणे जानकीकृतं पार्वतीस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

https://doonhorizon.in/religion/read-this-hymn-in-the-worship-of-mother-parvati-you-will-get-a-suitable-groom-732220