बरगद के पत्तों के ये चमत्कारिक उपाय खुशियों से भर देंगे आपके जीवन, कर लें बस ये चार काम, हर समस्या का होगा निदान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

बरगद के पत्तों के ये चमत्कारिक उपाय खुशियों से भर देंगे आपके जीवन, कर लें बस ये चार काम, हर समस्या का होगा निदान

pic


हकीकत यह है प्रकृति ने सभी समस्याओं के निपटारे के उपाय खुद के पास संजो रखे हैं। जरूरत सिर्फ उसे जानने, करने और समझने की की है। ज्योतिष शास्त्र में भी कई ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है, जिनसे तंगहाल मनुष्य की किस्मत चमक सकती है।

ऐसा ही एक पेड़ बरगद है, जिसे वटवृक्ष भी कहा जाता है। मान्यता है कि बरगद के पत्तों से जुड़े उपाय कर लेने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और इंसान कामयाबी की मंजिल पर तेजी से आगे बढ़ने लगता है।

अब काम अटकेगा नहीं, बन जाएगा

कभी-कभी आपके काम बनते-बनते अचानक अटक जाते हैं। अधिकतर कार्यों में आपको असफलता झेलनी पड़ती है तो आप बरगद के पत्तों का उपाय कर लें। आप बरगद के पत्ते इकट्ठे करके उन पर अपनी इच्छा लिखें और फिर उन्हें किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से बिगड़े हुए काम बनने शुरू हो जाते हैं।

घर की कलह का होगा निपटारा

अक्सर परिवार में कलह या आपसी अनबन से लोगों को रूबरू होना पड़ता है। एसे लोगों को हर शाम बरगद के पेड़ के नीचे देसी घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए। ऐसा करने से समस्याओं का समाधान जल्द होने लगता है और प्रगति के नए रास्ते खुलते हैं।

नजर दोष से मिलती है मुक्ति

अगर किसी घर में ऊपरी हवा या नजर दोष की समस्या हो तो पीड़ित व्यक्ति को बरगद के पत्तों का उपाय करना चाहिए। उसे अमावस्या की रात लाल कपड़े में एक नारियल लपेट कर पूरे घर में घुमाना चाहिए। इसके बाद बरगद पर ले जाकर टांग देना चाहिए। ऐसा करने से नजर दोष और ऊपरी हवा से मुक्ति मिल जाती है।

नौकरी-व्यापार के लिए करें ये उपाय

जो लोग नौकरी-व्यापार में लगातार नुकसान झेल रहे हैं, उन्हें मंगलवार या शनिवार को वट वृक्ष पर जाकर केसर और हल्दी का अर्पण करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से मुसीबतें टल जाती हैं और नौकरी-व्यापार में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।