झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां घर में लाती हैं दरिद्रता, हमेशा रहती है धन की कमी, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां घर में लाती हैं दरिद्रता, हमेशा रहती है धन की कमी, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी

pic


हिंदू धर्म और शास्त्रों में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है मान्यता है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर किया जाता है वहां पर धन की देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है वास्तुशास्त्र और ज्योतिष में इससे जुड़े कुछ नियम बताए गए है। अगर इनका पालन किया जाए तो धन की कमी नहीं रहती है लेकिन झाड़ू से जुड़ी कुछ गलतियां ना केवल तरक्की में बाधा डालती है बल्कि कई तरह की मुश्किलें भी जीवन में लाती है।

झाड़ू का अनादर करने से घर में नकारात्मकता और दरिद्रता का वास होता है मान्यता है कि ऐसे में कुछ नियमो और बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वाररा झाड़ू से जुड़े नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए झाड़ू से जुड़े नियम :

वास्तु अनुसार घर के किसी सदस्य के बाहर जाने के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने से घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति को उसके काम में सफलता नहीं मिलती है इससे सुख समृद्धि में भी कमी आती है।

वही झाड़ू का काम हो जाने के बाद इसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां दूसरों की नजर ना पड़ें झाड़ू का सामने से दिखना अच्छा नहीं मान जाता है मान्यता है कि ये घर की सकारात्मकता को बाहर कर देता है। झाड़ू को भूलकर भी खुले स्थान में ना रखें। अगर झाड़ू टूट कई है तो इसे तुरंत ही हटा देना बेहतर होता है वरना वास्तुदोष पैदा होता है और इसका इस्तेमाल करने से कई तरह की विपत्तियां भी आती है घर के सदस्य हमेशा ही परेशानियों से घिरे रहते हैं। झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए इसे अशुभ माना जाता है ऐसा रखने से धन की कमी हमेशा ही बनीरहती है झाड़ू को आप जमीन पर लिटाकर रख सकते हैं घर की पश्चिम दिशा में इसे रखना बेहद ही शुभ माना जाता है।