सूर्य का ये रत्न है बेहद खास, धारण करते ही मिलती है नौकरी व कारोबार में सफलता

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

सूर्य का ये रत्न है बेहद खास, धारण करते ही मिलती है नौकरी व कारोबार में सफलता

pic


हर व्यक्ति के जीवन में रत्न अधिक भूमिका अदा करते हैं इसका खास महत्व होता है वही रत्नज्योतिष में भी इन्हें महत्वपूर्ण माना गया है हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है आज हम आपको एक ऐसे ही रत्न के बारे में बता रहे हैं। जिसका संबंध सूर्य भगवान से जोड़ा जाता है इसे माणिक्य के नाम से जानते हैं यह लाल रंग का दिखने वाला बेहद ही चमत्कारी और लाभकारी रत्न होता है इसे धारण करने से जातक को मनचाही तरक्की मिलती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।

तो आज हम आपको इसी रत्न के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। रत्नशास्त्र के अनुसार माणिक्य रत्न धारण करने से जातक को यश, बल और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। वही जीवन में भी सुख समृद्धि का आगमन होता है इसके साथ ही करियर में काफी तरक्की होती है नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए भी यह रत्न लाभप्रद माना जाता है इसे धारण करने से स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी मिलते है।

ज्योतिष की मानें तो माणिक्य रत्न को हर कोई धारण नहीं कर सकता है केवल कुछ राशियों के लिए ही यह रत्न शुभ होता है इनमें सिंह, धनु, मेष शामिल है किसी भी रत्न को धारण करने से पहले योग्य ज्योतिषीय की सलाह जरूर लें वरना इसके नकारात्मक परिणाम व्यक्ति को झेलने पड़ते हैं। अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है या फिर अशुभ प्रभाव छोड़ रहा है तो ऐसी स्थिति में माणिक्य को ज्योतिषीय सलाह के साथ धारण किया जा सकता है हमेशा ही लाल या फिर गुलाबी रंग का ही माणिक्य धारण करना चाहिए इसे बेहद फलदायी माना जाता है।