आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए घर में रख लें पीतल का शेर, हर क्षेत्र में होगी जीत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Religious

आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए घर में रख लें पीतल का शेर, हर क्षेत्र में होगी जीत

pic


हर मनुष्य के जीवन में वास्तुविज्ञान अहम भूमिका अदा करता है इसमें कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखने से नकारात्मकता दूर हो जाती है और चारों सकारात्मकता का संचार होता है वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में छोटा सा पीतल का शेर रखने से सकारात्मकता का संचार होता है और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

इसे सही दिशा और स्थान पर रखना बहुत जरूरी माना जाता है वरना लाभ की जगह ये व्यक्ति को हानि भी पहुंचा सकता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पीतल के शेर को वास्तु अनुसार रखने की सही दिशा और स्थान के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

वास्तु अनुसार पीतल के शेर की प्रतिमा को घर में रखना शुभ माना जाता है इससे परिवार के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही घर के लोगों को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ता है करियर के साथ साथ कारोबार में भी खूब तरक्की मिलती है।

इसे सही दिशा और स्थान पर रखने से घर के सदस्यों का आत्मबल भी बढ़ता है और डर का सामना करने की भी शक्ति मिलती है। पीतल का शेर पीतल धातु से बना होता है इसलिए में बृहस्पति का वास माना जाता है जिन जातकों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर है वे अपने घर में पीतल का छोटा सा शेर रख सकते हैं।

इससे कुंडली का दोष समाप्त हो जाता है इसे हमेशा ही घर की उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए इसके साथ ही पीतल के शेर का मुख घर के बीच में होना चाहिए इसके अलावा पीतल के शेन पर धूल मिट्टी या किसी भी तरह की गंदगी को नहीं जमा होने देना चाहिए वरना इसके अशुभ प्रभाव भी झेलने पड़ सकते हैं।