Unlucky Plants: करोड़पति को मिनटों में कंगाल बना देंगे ये पौधे, अभी निकाल फेंके, वरना बर्बादी से कोई नहीं बचा पायेगा

Unlucky Plants : क्या आपने कभी गौर किया है कि घर की रौनक बढ़ाने वाले पेड़ – पौधे आपको रातोंरात कंगाल भी बना सकते हैं। ये पौधे भले ही वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करते हैं, लेकिन वास्तु में इन पौधों को बेहद ही अशुभ बताया गया है। इन पौधों का संबन्ध आपके भाग्य और दुर्भाग्य से भी होता है! कहते हैं कि इन पौधों को लगाने से घर में हमेशा तनाव का माहौल बना रहता है। इसलिए वास्तु में इन पौधों को लगाने से बना किया गया है।
आपको बताते हैं कि किन पौधों को घर में नहीं लगाना चाहिए :
बोनसाई का पौधा
घरों में बोनसाई के पौधों को कभी नहीं लगाना चाहिए। यह पौधे देखने में काफी आकर्षक होते हैं, लेकिन इस पौधे को लगाने से घर में लड़ाई का माहौल बन जाता है। यह पौधा घर की खुशियों को तहस – नहस कर देता है। इससे घर की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाती है।
कांटेदार पौधों
घर में गलती से भी कभी भी कांटेदार पौधों को नहीं लगाना चाहिए। इस पौधे को वास्तु में बेहद ही अशुभ माना गया है। इन पौधों को घर में रखने से आपसी रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है। इसलिए गुलाब को छोड़कर ऐसे पौधों को कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए।
नींबू का पौधा
वास्तु के हिसाब से घर में नींबू के पौधे को बेहद ही अशुभ माना गया है। इससे वास्तु दोष पैदा हो सकता है। इस पौधे को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच तनाव पैदा होने लगती है। इसलिए नींबू के पौधे को घर में लगाने से मना किया जाता है।