Vastu Tips: घर में नहीं रहती है शातिं,तो अपनाएं ये टिप्स

वास्तु हमारे घर और जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाता है. घर पर वास्तु दोष होने से आर्थिक तंगी, बीमारी, कलह-क्लेश जैसी समस्याएं लगी रहती है क्या-क्या चीजों का ध्यान देना है बता रही हैं एस्ट्रोलॉजर प्रतिक्षा.
1) आपके घर के उत्तर पश्चिम दिशा में भगवान का स्थान होता है इसको और ईशान कोण में बोलते हैं तो वह जगह हमेशा साफ- सुथरी रहनी चाहिए और भगवान की स्थापना ही होनी चाहिए कूड़ा कचरा के वहां पर कोई भी ऐसी वस्तु नहीं होनी चाहिये.
2) आपके घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा व चमकदार होना चाहिए वहां पर जूते चप्पल फैले हुए नहीं होने चाहिए क्योंकि जो जूते चप्पल हम बाहर से पहन कर आते हैं वह नेगेटिव एनर्जी का स्रोत माने जाते हैं और वही नेगेटिव एनर्जी फिर हमारे घर में प्रवेश कर जाती है, इसी तरह आप का मुख्य द्वार सुसंगठित तरीके से सजाया हुआ होना चाहिए.
3) आपकी पूरे परिवार की एक फोटो फ्रेम दक्षिण पश्चिम दिशा वाली दीवार पर लगानी चाहिए जिससे परिवार के लोगों में आपसी प्रेम और सुख शांति बनी रहे.
4) आपको हमेशा दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए कभी भी उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए, जिससे आपके ब्रेन में हमेशा अच्छे और हैप्पी हॉर्मोंस का सिक्रेशन होता रहेगा.
5) घर पर झाडू को हमेशा उचित स्थान पर ही रखें और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कभी भी झाडू को पैर से स्पर्श ना करें.
6) घर पर तिजोरी इस स्थान पर रखे की खोलते समय तिजोरी का द्वार पूर्व दिशा की ओर खुले.
7) कमरे में सूखे हुए फूल नहीं रखना चाहिए। सूखे फूल रखने से आपकी किस्मत भी सूखने लगती है.
8) आपको भूलकर भी कभी घर में टूटे बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
9) घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए प्रतिदिन सुबह या शाम के वक्त कपूर को जलाकर हर एक कोने में फैलना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
10) यदि आपके घर में किचन के ठीक सामने बाथरूम या शौचालय का दरवाजा हो और वह वास्तु दोष का बड़ा कारण बन रहा हो तो आप इससे बचने के लिए बाथरूम और किचन के बीच में एक परदा लगा दें या फिर किसी अन्य प्रकार से पार्टिशन कर दें. इस उपाय से यह वास्तु दोष दूर हो जाएगा.