अभी शेयर करें ये शायरी और पक्की हो जाएगी आपकी 'दोस्ती'

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

अभी शेयर करें ये शायरी और पक्की हो जाएगी आपकी 'दोस्ती'

'दोस्ती' एक ऐसा शब्द है, जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता. किसी के भी लाइफ में एक दोस्त की अहम भूमिका होती है, और शायद ही इस संसार में ऐसा कोई इंसान होगा जिसके दोस्त न हों. आपकी खुशी को अपनी खुशी समझने वाला, आपके गम को अपना समझने वाला और हर परिस्थिति आ


अभी शेयर करें ये शायरी और पक्की हो जाएगी आपकी 'दोस्ती''दोस्ती' एक ऐसा शब्द है, जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता. किसी के भी लाइफ में एक दोस्त की अहम भूमिका होती है, और शायद ही इस संसार में ऐसा कोई इंसान होगा जिसके दोस्त न हों.

आपकी खुशी को अपनी खुशी समझने वाला, आपके गम को अपना समझने वाला और हर परिस्थिति आपके सामने खड़ा रहने वाला कोई और नहीं, वह सिर्फ आपका दोस्त ही होता है.

दोस्ती में प्यार भी होता है और तकरार भी, लेकिन प्यार के आगे तकरार की ज्यादा नहीं चलती. दोस्ती का रिश्ता बहुत ही अलग होता है, जिसे हम चाह कर भी कभी उस रिश्ते को तोड़ नहीं पाते.

आज फ्रेंडशिप डे है। ये शायरी भेजकर आप फ्रेंडशिप डे की मुबारकबाद दे सकते हैं। 

प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो,
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।

मेरी दोस्ती का हिसाब जो लगाओगे
तो मेरी दोस्ती को बेहिसाब पाओगे,
पानी के बुलबुलों की तरह है हमारी दोस्ती,
अगर जरा सी ठेस पहुँची तो ढूंढ़ते रह जाओगे।

खुदा से एक फरियाद वाकी है,
प्यार जिन्दा है क्यूंकि एक याद वाकी है,
मौत आये तो कह देंगे लौट जाए,
क्यूंकि...
अभी किसी ख़ास से मुलाकात वाकी है।

जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे,
हम क्या हम से भी अच्छे हजार मिलेंगे,
इन अच्छों की भीड़ में हमें न भूल जाना,
हम कहाँ आपको बार बार मिलेंगे।

नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब तुम रहते हो उदास,
अपने होठों पे सदा मुस्कान कोई रखना।

कभी किसी के ज़ज्बातो का मजाक ना बनाना
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा है
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आंसू चेहरे से परेशानी
दिल से मायूसी ज़िन्दगी से दर्द और बस चले तो तो हाथो की लकीरों से मौत तक चुरा ले

तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे
हम तो बिछड़े थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए
मगर तुमने तो मेरे बिना ही जीना सीख लिया।