IND vs NZ: दोहरा शतक लगाने के बाद ही बदले शुभ्मन गिल के तेवर, मैच के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Sports

IND vs NZ: दोहरा शतक लगाने के बाद ही बदले शुभ्मन गिल के तेवर, मैच के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

pic


टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने बुधवार को हैदराबाद में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के पहले मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने अपने नाम कई कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने मात्र 149 गेंदों में 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से शानदार 208 रन बना दिए। गिल की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम इस करीबी मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज कर सकी। साथ ही टीम इंडिया 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच के बाद शुभ्मन गिल ने बताया

इस शानदार इनिंग्स के लिए टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरिमनी में गिल ने कहा ‘मैं मैदान पर जाकर खुलकर खेलने को बेताब था। मैं हावी होकर खेलना चाहता था, लेकिन जब विकेट गिर रहे हो तो आप ऐसा नहीं कर पाते हैं। मैंने अंत में खुलकर अपने स्‍ट्रोक्‍स खेले।’

पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘जब गेंदबाज शीर्ष पर हो तो आपको उसे दबाव में लाना पड़ता है, नहीं तो वो डॉट बॉल डालता है। मैंने सिंगल्‍स और बाउंड्री जमाकर गेंदबाजों को दबाव में लाने का प्रयास किया।’

गिल ने प्रेजेंटेशन सेरिमनी के दौरान ये भी बताया कि उनका दोहरा शतक पूरा होगा इसका अंदाज उन्हें बिल्कुल नहीं था। उन्होंने आगे कहा,’मैंने 200 रन के बारे में सोचा नहीं था। जब 46वें और 47वें ओवर में छक्‍के जमाए, तब लगा कि दोहरा शतक जमा सकता हूं।

मैं इसे शानदार भावना तो नहीं कहूंगा, लेकिन आप जिस तरह गेंद को भेजना चाहते हैं, वैसा होता है तो अच्‍छा लगता है। वहां संतुष्टि की भावना थी। मुझे अच्‍छे से इस पारी का एहसास हुआ। यह उनमें से एक चीज है, कि सपने ऐसे ही बनते हैं।’

कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए

आपको बता दें कि इस दौरान दोहरा शतक लगाने के बाद गिल ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वनडे फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा।

किशन ने बांग्लादेश दौरे पर तीसरे एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाया था। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। मात्र 19 पारियों में उन्होंने ये कीर्तिमान अपने नाम किया।

भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ा इस मामले में। विराट ने 24 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। साथी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया।

न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम था। 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर 186 रनों की नाबाद पारी खेली थी। कीवी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पारी अब शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाते ही खेल दी है।

टीम इंडिया ने शुभमन गिल की 208 रनों की बहुमूल्य पारी के बदौलत ही 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रनों का विशाल स्कोर पहले इनिंग में खड़ा किया। जवाब में उतरी मेहमान टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल के पारी के बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने भी शानदार फाइट बैक किया।

माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में आतिशी 140 रनों की शतकिए पारी खेली। 49.2 ओवरों में 337 रनों पर न्यूजीलैंड की टीम सिमट गई और भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से जीत अपने नाम दर्ज किया। टीम इंडिया की तरफ से 10 ओवरों में 46 रन देकर शानदार गेंदबाजी की मोहम्मद सिराज ने।

सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा।