हार के बाद न्यूज़ीलैंड कप्तान का फूटा गुस्सा, इस खिलाड़ी को बताया बेकार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Sports

हार के बाद न्यूज़ीलैंड कप्तान का फूटा गुस्सा, इस खिलाड़ी को बताया बेकार

Tom-Latham


12 रनों से मुकाबले को हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) ने बहुत बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लाथम काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने अपनी टीम के द्वारा किए प्रदर्शन पर काफी निराशा भी जताई हालांकि ब्रेसवेल की तारीफ में उन्होंने कसीदे भी पढ़ें।

भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड (India Vs Newzealand) पहले वनडे मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) ने माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की तारीफ करते हुए कहा कि, “जिस समय हमारी टीम का स्कोर 131 रनों पर 6 विकेट था उस समय हार एकदम सामने खड़ी थी।

लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने बेहतरीन अंदाज में बॉल को हिट किया यह काबिले तारीफ है हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि हम लाइन क्रॉस नहीं कर पाए पर माइकल ब्रेसवेल की शतकीय पारी उनके करियर की सबसे अहम पारी है।”

टॉम लाथम ने आगे कहा कि, “जब आप बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तो इस तरह से ही उतार-चढ़ाव आते हैं। मुझे लगता है कि भारत के गेंदबाजों ने कटर का काफी इस्तेमाल किया और यह उनके काम भी आया।

माइकल ब्रेसवेल और मिचेल संटनर के बीच हुई साझेदारी कमाल की थी दोनों ने बेहतरीन ढंग से गेम को आगे बढ़ाया और मैं उन दोनों को इसके लिए शुभकामनाएं देता हू।”

आपको बता दें कि शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 349 रन बनाने में सफल रही थी जिसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए 350 रनों का भारी-भरकम लक्ष्य मिला था।

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों से लेकर मध्यक्रम के खिलाड़ियों ने निराश किया हालांकि माइकल ब्रेसवेल ने इन सब से हटकर शानदार बल्लेबाजी किया और मात्र 78 गेंदों में 140 रन बनाए अपनी पारी में ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए।

दुनिया भर में माइकल ब्रेसवेल की इस पारी की तारीफ हो रही है उनकी इस पारी ने भारत के गिल के दोहरे शतक को भी फीका कर दिया है। खुद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद ब्रेसवेल की जमकर तारीफ की थी।

ट्विटर पर भारतीय फैंस ने ब्रेसवेल की पारी को बेस्ट पारी तक बताया है। भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड सीरीज हमेशा रोमांचक ही रही है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है सीरीज के बाकी मुकाबले भी इसी तरह से टक्कर के होंगे। इस वनडे सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला भी खेलना है।

मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेसवेल की तारीफ में कहा कि, “वह जिस तरह से गेंद को हिट कर रहा था शानदार था। निचले क्रम में आकर इस तरह की बल्लेबाजी करना वाकई में काबिले तारीफ है हमारे पास बहुत बड़ा स्कोर था और मुझे लगता था कि जब तक हमारे गेंदबाज बहुत ज्यादा नहीं फिसलेंगे हम मुकाबला नहीं हारेंगे पर दुर्भाग्यपूर्ण बात रही कि हमारे गेंदबाज फिसल गए हम आने वाले मैच में इस पर काम करेंगे।”