क्रीड़ा दिवस पर एसएसबी ने आयोजित किए कई खेल कार्यक्रम

गुवाहाटी। देश के अन्य हिस्सों की तरह गुवाहाटी के सोनापुर में भी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस का पालन किया गया। सोनापुर एसएसबी परिसर में आयोजित खेलों में पुरुष और महिला जवानों के अलावा छोटे-छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
क्रीड़ा दिवस के मौके पर एसएसबी की ओर से फुटबॉल, वॉलीबॉल, लंबी कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अतुल कुमार जोशी ने किया। क्रीड़ा दिवस के मौके पर एसएसबी के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।