बदमाशों से भिड़ी छात्रा, भाग गए बदमाश...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

बदमाशों से भिड़ी छात्रा, भाग गए बदमाश...

वसीम अब्बासी, गोंडा। भारत का इतिहास बेटियों के शौर्य की गाथाओं से भरा पड़ा है। कहीं झांसी की रानी के रूप मे तो कहीं देवी काली के रुप मे ये बेटियां प्राचीन काल से ही अपनी अलग पहचान बना चुकी है। आज यूपी के देवीपाटन मंडल के गोंडा जिले के एक छोटे से कस्ब


बदमाशों से भिड़ी छात्रा, भाग गए बदमाश...
वसीम अब्बासी, गोंडा। भारत का इतिहास बेटियों के शौर्य की गाथाओं से भरा पड़ा है।  कहीं झांसी की रानी के रूप मे तो कहीं  देवी काली के रुप मे ये बेटियां प्राचीन काल से ही अपनी अलग पहचान बना चुकी है।

आज यूपी के देवीपाटन मंडल के गोंडा जिले के एक छोटे से कस्बे की शालनी ने कर दिखाया है। उसने परिवार का ही नहीं पूरे कस्बे का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है। पुलिस ने उसकी बहादुरी पर उसे सम्मानित करने का फैसला लिया है।

मसौलिया गांव की शालिनी सिंह एक विद्यालय की छात्रा है।गुरूवार की रात असलहा धारी बदमाशों ने उसके घर पर धावा बोल दिया ।परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने लगे ।वारदात के दौरान शालिनी बदमाशों से भिड़ गयी और लूटपाट का विरोध शुरू कर दिया और अड़ी रह गयी । लूट का विरोध होना बदमाशों को राश नहीं आया और उन्होंने छात्रा पर हथगोले फेंक दिये।

उसे गम्भीर चोटें आईं फिर भी शालिनी ने हिम्मत नही हारी और बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। उसके हौसले देख बदमाश भाग खड़े हुए । रात का आधे से अधिक समय बीत चुका था । सुबह आनी वाली थी ।गांव के लोग हथ गोलो के धमाके को सुनकर दौड़ पड़े ।बदमाश भाग निकले।

लोगों ने परिवार को बंधन से मुक्त कराया ।शालिनी के दोनों पैरों मे चोंटें थी उसे बेहोशी की हालत में सी एच सी में भर्ती कराया।