10वीं में 44 प्रतिशत अंक और 13 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार, IAS बनने पर इंटनेट पर छाई इनकी Success Story

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

10वीं में 44 प्रतिशत अंक और 13 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार, IAS बनने पर इंटनेट पर छाई इनकी Success Story

pic


अक्सर लोग अपनी कुछ असफलताओं के बाद हार मानकर बैठ जाते है, लेकिन कुछ होते है जो हमेशा दिमाग में रखते है कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होतीए कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। 

अगर आप अपने लक्ष्य के लिए लड़ते रहे तो आपकी जीत एक दिन निश्चित है। सफलता के लिए यह सबसे मूल मंत्र है कि अंत तक लड़ना चाहिए। देश की सर्वोच्च सेवा पद आईएएस ओर इसे पास करने की परीक्षा उतनी ही कठिन। 

परीक्षा को पास करने वालों में अधिकतर की कहानी अन्य लोगों को प्रेरित करती है। उनका कहना है कि इस पास करने के लिए परिक्षा में अच्छे अंक होना जरूरी नहीं हैं। 

एक शख्स जो 13 बार फेल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा और हर बार एक नए जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए खुद को तैयार किया. आखिरकार, वो अपने UPSC के टारगेट को अचीव करने में सफल रहे और IAS बन गए. 

इन्हीं IAS अधिकारी का एक ट्वीट अब वायरल हो रहा है, जो उन्होंने खुद शेयर किया है और बताया है कि वो कितनी बार और किन-किन परीक्षाओं में फेल हुए.

उनके इस ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने भी अपने अनुभव शेयर किए हैं. कई लोगों ने इस ट्वीट को प्रेरणादायक बताया है. जो भी लोग इन दिनों परीक्षाओं में असफल रहे या कई कोशिशों के बावजूद अबतक सफल नहीं हो पाएं हैं, ये ट्वीट उन सभी के लिए एक नई किरण की तरह है.

मेरी यात्रा:

10वीं : 44.7%
12वीं : 65%
ग्रैजूएशन: 60%

CDS : फेल
CPF: फेल

राज्य लोक सेवा आयोग: 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल

UPSC सिविल सेवा परीक्षा :

1. प्रथम प्रयास में साक्षात्कार
2. दूसरे प्रयास में AIR 77

IAS अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने 2009 के छत्तीसगड़ कैडर के अधिकारी हैं. वो अक्सर प्रेरणादायक ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने अपनी असफलता से जुड़ी कहानी ट्वीट करके लोगों को बताई है. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि वो 13 बबार फेल होने के बाद UPSC परीक्षा क्रैक कर पाए.

उन्‍होंने अपने ट्वीट में विभिन्‍न परीक्षाओं के अंक प्रतिशत के बारे में भी बताया है. अवनीश शरण ने अपने ट्वीट में बताया, 10 वीं में 44.7%, 12वीं में 65% और ग्रेजुएशन में 60% अंक प्राप्‍त किए. हालांकि, अवनीश शरण ने दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा दी थी, तो उनकी ऑल इंडिया रैंक 77 थी. 

इससे पहले भी अवनीश शरण चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने अपनी 10वीं क्‍लास की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 10वीं में IAS अवनीश की थर्ड डिवीजन आई थी.

अवनीश शरण का ये ट्वीट वायरल होने के बाद अब यूजर्स भी उन्हीं के फॉर्मेट में अपनी कहानी शेयर कर रहे हैं. लोगों को कहाना है कि इस ट्वीट से काफी आत्मबल मिल रहा है. वहीं कई अभ्‍यर्थी जो परीक्षाओं में फेल हुए, वो भी आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की कहानी से काफी प्रभावित नजर आए. 

13 बार फेल होने के बाद नहीं मानी हार

IAS अधिकारी ने अपने ट्वीट में बताया कि 10वीं की परीक्षा में उन्होंने मात्र 44.7 प्रतिशत अंक हासिल किया था। इसके बाद 12वीं में 65 प्रतिशत और ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक हासिल किया था। 

इसके बाद CDS और CPF में वह फेल हुए थे। वहीं राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में वह 10 से अधिक बार फेल हुए थे। इसके बाद पहले प्रयास में UPSC परीक्षा भी क्रैक नहीं कर पाए थे और साक्षात्कार में फेल हो गए थे। लेकिन आखिरकार अपने दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास की और उस समय उनकी ऑल इंडिया रैंक 77 थी।