सिर्फ ₹30 हजार में यहां मिल रही शानदार लुक और घोड़े की रफ्तार वाली Bajaj Pulsar NS200

बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) कंपनी की पॉपुलर।स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक है जिसका एग्रेसिव डिजाइन लोगों को खूब पसंद आता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी तेज रफ्तार के साथ ही पॉवरफुल इंजन उप्लब्ध कराती है। इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
इस पॉपुलर बाइक को भारत के बाजार में कंपनी ने ₹1.40 लाख की कीमत पर पेश किया है। इस बाइक को कम बजट में कई ऑनलाइन पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
QUIKR वेबसाइट पर उप्लब्ध डील
बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) स्पोर्ट्स बाइक को QUIKR वेबसाइट पर मिल रहे डील की मदद से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने इस तेज रफ्तार बाइक के 2013 मॉडल को ₹36,500 की कीमत पर सेल के लिए लिस्ट किया है। इसपर किसी तरह का फाइनेंस प्लान कंपनी नहीं देती है।
OLX वेबसाइट पर उप्लब्ध डील
बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) स्पोर्ट्स बाइक को OLX वेबसाइट पर मिल रहे डील की मदद से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने इस तेज रफ्तार बाइक के 2013 मॉडल को ₹31,999 की कीमत पर सेल के लिए लिस्ट किया है। इसपर किसी तरह का फाइनेंस प्लान कंपनी नहीं देती है।
DROOM वेबसाइट पर उप्लब्ध डील
बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) स्पोर्ट्स बाइक को DROOM वेबसाइट पर मिल रहे डील की मदद से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने इस तेज रफ्तार बाइक के 2012 मॉडल को ₹30,000 की कीमत पर सेल के लिए लिस्ट किया है। इसपर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी कंपनी देती है।
बजाज के इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स
बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) स्पोर्ट्स बाइक में 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन कंपनी ने उप्लब्ध कराया है। इसमें लगा इंजन 24.5 पीएस की अधिकतम पावर और 18.74 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। कंपनी ने इस बाइक में ARAI द्वारा प्रमाणित 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उप्लब्ध कराया है।