Bajaj अपने 180cc की बाइक को करने जा रही बंद, जानें इसके पीछे का बड़ा कारण

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Bajaj अपने 180cc की बाइक को करने जा रही बंद, जानें इसके पीछे का बड़ा कारण

Bajaj Pulsar 180


Bajaj Pulsar 180 : बजाज ऑटो अपने टू व्हीलर्स को लेकर काफी पॉपुलर है। कंपनी को उसकी पहचान उसके पल्सर सीरीज ने दिलाई थी। लेकिन अब कंपनी इसी सीरीज की अपनी पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर 180 को बंद कर दिया है। अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से इस बाइक को हटा लिया गया है। कंपनी द्वारा 2001 में बजाज पल्सर को लॉन्च किया गया था। यह पहली बार था जब बजाज ने पल्सर के रूप में 180 सीसी की बाइक लॉन्च की थी। लॉन्च होते ही उसने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया था।

इसके स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन लोगों को आकर्षित कर रहे थे। कुछ समय बाद मिले। भारत के सपोर्ट सेगमेंट में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी थी।

एक बार और नाम हो चुकी है बाइक :

साल 2019 में भारत सरकार द्वारा BS6 एमिशन नॉर्म्स लाया गया था। इसके चलते बाजार ने अपनी पल्सर 180 को बंद कर दिया था और इसकी जगह 180F को लांच किया था। लेकिन फरवरी 2021 में कंपनी ने 180F को रिप्लेस कर फिर से बजाज पल्सर 180 को लॉन्च किया था।

अब यह खबर सामने आई है इसे बंद कर दिया गया है। लोगों अनुमान लगा रहे हैं कि 2019 के जैसे ही कंपनी फिर से कोई नया मॉडल लॉन्च करने वाली है और इस सेगमेंट में क्लैश ना हो इसलिए इस बाइक को बंद कर दिया है।

Bajaj Pulsar 180 का इंजन :

बजाज पल्सर 180 में 178.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता था। 8500 आरपीएम पर 17 एचपी का पावर और 6500 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया था।

पल्सर के इस 180cc बाइक में हैलोजन हेड लैंप के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोपिक रियल शोक और सिंगल चैनल एबीएस भी दिया जाता था। बाइक के दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता था।